विलास नगर, आंबेडकर नगर में विजयी भव का नारा
सुलभा खोडके ने कहा- सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने कटिबध्द
* पदयात्रा में लोगों का स्वयंस्फूर्त सहभाग
अमरावती/दि.14– सर्वसामान्य गरीब जनता को विकास के धारा में लाने के लिए शासन व्दारा क्रियान्वित कई कल्याणकारी योजनाएं है. मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं का स्वास्थ और पोषण सुधरेंगा. वे आर्थिक रुप से स्वावलंबन अनुभव करेंगी. अमरावती में रमाई आवास योजना और पीएम आवास योजना के माध्यम से हजारों मकान बने है और गरीबों को उनके हक का घर का स्वप्न पूर्ण हुआ है. संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना के माध्यम से निराधार और वृध्दों को बडा सहारा मिला है. इसके साथ ही अनुसूचित जाती और जनजाती के लोगों हेतु पिछडा वर्ग, दिव्यांग, महिला वर्ग के आर्थिक व सामाजिक उत्थान हेतु विविध योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है. आने वाले दिनों में भी फूले, शाहु, आंबेकर की विचार धारा के अनुरुप सामाजिक न्याय की कल्पना समाज के अंतिम घटक तक पहुंचाने कटिबध्द रहने का मनोगत विधायक और महायुति की अधिकृत प्रत्याशी सुलभा संजय खोडके ने व्यक्त किया.
महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके की प्रचार जनआशीर्वाद यात्रा जोर पकड रही है. सभी भागों में प्रचार यात्रा को प्रतिसाद मिला है. राकांपा की घडी निशानी का बोलबाला दिखाई दे रहा है. इसी कडी में मंगलवार को महायुति उम्मीदवार सुलभा खोडके ने विलास नगर और म्हाडा कॉलोनी, सिध्दी विनायक नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, आदर्श हाऊसिंग सोसायटी, लिंबोनिया सोसायटी आदि भागों में जोरदार पदयात्रा की. पदयात्रा में महायुति के सभी घटक दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता तो उत्साह से सहभागी थे ही क्षेत्र के लोग भी स्वंयस्फूर्ति से इसमें सहभागी हुए. स्थानीय महिलाओं में बडा उत्साह नजर आया.
महिलाओं ने घर के बाहर आकर सुलभा खोडके की आरती उतारी उनका स्वागत सत्कार किया. आगे बढों के नारे लगाकर प्रतिसाद दिया. सुलभा खोडके ने भी विविध धार्मिक स्थलों को भेंट देकर देवी देवता और महान विभूतियों का अभिवादन किया.
विलास नगर-रमाबाई आंबेडकर नगर परिसर शहर के बीचोबीच होने से यहां सभी सुविधाएं सहज उपलब्ध होती है. विधायक खोडके के सतत प्रयत्नों से डफरनी और इरवीन अस्पतालों में स्वास्थ की सुविधा बढी है. उपचार सहज हुआ है. सरकारी शिक्षा संस्थाओं में विद्यार्थियों को सुविधा युक्त शैक्षणिक विकास एवं भौतिक सुख सुविधाएं उपलब्ध हुई है. विभागीय खेल संकुल में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है. दर्जेदार सडकों के कारण प्रवास सुरक्षित करने के साथ यातायात सूचारू हुआ है. सुलभा खोडके ने अमरावती विधानसभा का चेहरा गत पांच वर्षो में बदल दिया है. सर्वांगीण विकास पर उनका जोर रहा है. ऐसे में पदयात्राओं में भी एक ही स्वर सुनाई मिला की अमरावती का सर्वांगीण विकास केवल सुलभाताई कर सकती है. यह जनसामान्य की भावना व्यक्त हो रही थी.
सुलभा संजय खोडके ने स्थानीय लोगों से सहज बातचीत की. उनसे बुधवार 20 नवंबर के चुनाव में अमरावती से प्रचंड मताधिक्य से विजयी करने का आवाहन किया. पूरा परिसर वारे घडी आयी घडी, महायुतिचा विजय असो, सुलभा खोडके आगे बढो हम तुम्हारे साथ है. इस प्रकार की गूंज विलास नगर, म्हाडा कॉलोनी, सिध्दी विनायक नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, आदर्श हाऊसिंग सोसायटी, लिबोनिया सोसायटी आदि परिसर गूंज उठा था.