नागपुर/दि.20 – पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सोमवार रात हुए हमले को लेकर सत्तारुढ भाजपा ने अपना हमला जारी रखा है. भाजपा ने हमले की घटना को बनावटी बताया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देशमुख पर हुए हमले को फिल्मी विशेषण दिया है. फडणवीस ने कहा कि, पत्थर पीछे से मारा गया फिर जख्म सामने कैसे हुआ. एक किलो का पत्थर मारा गया तो केवल रगड जैसा क्यों दिखाई दे रहा है. घाव नहीं दिखाई पडता.
यहां मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि, उन्होंने सीपी द्वारा ली गई पत्रकार परिषद देखी है. जिससे वहां का चित्र स्पष्ट हो गया है. अब प्रश्न उपस्थित होते हैं. जब 10 किलो का पत्थर विंडशिल्ड पर मारा गया तो वह टूटी क्यों नहीं? बोनट पर रगड के भी निशान नहीं है? कार के भीतर एक ही पत्थर अंदर दिखाई दे रहा. जबकि पीछे का कांच टूटा हुआ है. वह कांच तोडकर पत्थर मारा गया. वह अनिल देशमुख को सामने से कैसे लगा? इतना ही नहीं तो उपमुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि, ऐसा पत्थर केवल रजनीकांत की फिल्म में मारा जा सकता है.
* क्या कहा अनिल देशमुख ने
मंगलवार शाम अस्पताल से छुट्टी होने पर घर लौटते समय अनिल देशमुख ने कहा कि, बीजेपी के लोगों ने पत्थर मारे या गोलियां चलाई तो भी अनिल देशमुख मरेंगे नहीं. उन्हें बराबर जवाब देंगे. छोडेंगे नहीं. जबकि नागपुर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दिलीप पाटिल भुजबल ने दावा किया कि, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है. इस समय नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि डम्पडाटा और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर घटनास्थल के पास फॉरेन्सिक पथक द्वारा कुछ वस्तुएं जब्त की गई है. उसका भी जांच में उपयोग होगा. एआई का उपयोग कर घटना रिक्रिएशन किया जाएगा.