श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन साकार हुआ शिवपार्वती कथा का प्रसंग
संत श्री संतोषदेवजी महाराज सुना रहे भागवत कथा
* कल्याण नगर में बालयोगी गजानन बाबा संस्थान का आयोजन
अमरावती/दि.22– स्थानीय कल्याण नगर परिसर स्थित श्री संत बालयोगी गजानन बाबा संस्थान द्वारा परमहंस श्री संत बालयोगी गजानन बाबा के 64 वें जन्मोत्सव निमित्त श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसमें पूज्य शिवधारा आश्रम के संस्थापक संत श्री डॉ. संतोषदेवजी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही है. इस आयोजन के दूसरे दिन संत श्री संतोषदेवजी महाराज ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाते हुए श्रीमद् भागवत की सुंदर विवेचना की. इस समय व्यासपीठ पर शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग से जुडी सजीव झांकियां भी साकार की गई.
इस आयोजन के दूसरे दिन जहांगिरपुर संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश परतानी सहित दैनिक मंगल प्रहर के अरुण तिवारी, सुधीर गणवीर व राजेश राजपूत ने यजमानत्व का जिम्मा संभावना कथा आयोजन के दूसरे दिन भी कथा पंडाल में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने हेतु भाविक श्रद्धालुओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही और सभी ने बडे भक्ति भाव के साथ श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ लिया.