अन्य

स्वच्छता अभियान में अव्वल रहने वाले गांव में गंदगी का साम्राज्य

सडक पर बह रहा गंदा पानी

* ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को हो रहा खतरा निर्माण
दर्यापुर/दि.13– एक समय गाडगे बाबा स्वच्छता अभियान में अव्वल रहने वाले तोंगलाबाद गांव में गंदगी का साम्राज्य है. तहसील का तोंगलाबाद गांव यह वर्तमान के जिला क्रीडा अधिकारी गणेशराव जाधव गांव है. वे जब गांव के सरपंच थे तब संत गाडगेबाबा स्वच्छता अभियान का पुरस्कार लेने वाले गांव के रूप में इस गांव को पूरे जिले में पहचाना जाता था. लेकिन आज गांव में प्रवेश करते समय गंदगी का साम्राज्य दिख रहा है. सडक पर बहने वाला पानी गांव में आनेवालों का स्वागत कर रहा है. इतनाही नहीं तो गांव की नालियां कचरे से लबालब भरी पडी है. सडक पर बह रहे गंदे पानी से परिसर में दुर्गंध फैल रही है. गंदगी के कारण ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. गांव में ग्रामसेवक है या नहीं? यह सवाल निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही ग्रामपंचायत सरपंच व पदाधिकारी नियोजन शून्य है. दिवाली निमित्त गाडगे बाबा बालगृह द्वारा चलाए गए उपक्रम दौरान यह स्थिति सामने आई. संबंधित ग्रामवासियों ने गांव राजनीति न करते हुए संत गाडगे बाबा स्वच्छता अभियान में सहभागी होने की आवश्यकता है. गांव के मुख्य मार्ग के दोनों ओर गंदगी का आलम है. संबंधितों की इस ओर अनदेखी हो रही है. अनावश्यक झाडियां, सडक पर बहता गंदा पानी, तथा गांव में निर्माण अन्य समस्याओं की ओर ग्राम पंचायत ने ध्यान देने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता तथा रोहिणी फाउंडेशन अध्यक्ष किशोर ठाकुर ने की है.

Related Articles

Back to top button