अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

पूरे वर्ष चला जिला परिषद चुनाव का इंतजार

पंचायत समितियां और पालिका को भी जनप्रतिनिधियों की प्रतीक्षा

* अब नये वर्ष में चुनाव होने की उम्मीद
अमरावती/ दि. 1– मिनी मंत्रालय और पालिका और पंचायत समितियों का चुनाव का इंतजार संपूर्ण 2024 वर्ष में सभी करते रहे. इन स्थानीय निकायों पर जनप्रतिनिधियों का चयन नहीं हो सका. इच्छुक बाट जोहते रह गये. अब नववर्ष 2025 में निकायों के चुनाव की आशा जागी है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने-अपने दल के लिए खूब परिश्रम करनेवाले इच्छुक इसी आस में अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत कर रहे हैं.
ढाई वर्षो से प्रशासक राज
जिले की 12 पालिका, 2 नगर पंचायत, 14 पंचायत समिति, जिला परिषद एवं महापालिका पर 2022 से प्रशासक राज चल रहा है. जिससे चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ता परेशान हो रखे हैं. उन्हें पूरे वर्ष अब चुनाव होंगे, अब होंगे का आश्वासन ही मिला. ऐेसे में कोर्ट कचहरी में दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई होने की संभावना नजर आ रही है. जिससे इच्छुकों को उम्मीद बंधी है.
इस तारीख से प्रशासक राज
10 नगरपालिका में 6 दिसंबर 2022, अमरावती पालिका पर 8 मार्च 2022, जिला परिषद पर 20 मार्च 2022, 10 पंचायत समितियों में 13 मार्च 2022 और 3 पंचायत समितियों पर 14 दिसंबर 2024 एवं धारणी पंचायत समिति पर 24 जून 2022 से प्रशासक राज चल रहा है.
बीजेपी लगी काम से
कोर्ट से स्थानीय निकाय चुनाव का मसला शीघ्र हल होने की संभावना बताई जा रही है. जिससे बीजेपी ने तैयारी छेड दी है. भाजपा े ने बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया. सदस्यता अभियान पहले ही चल रहा है. तुलना में अन्य राजनीतिक दलों में वेट एंड वॉच की भूमिका नजर आ रही. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर की बीजेपी बैठक में महापालिका, मिनी मंत्रालय और पंचायतों के इलेक्शन शीघ्र करवाने का ऐलान किया था. मामला प्रभाग रचना और ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में चल रहा है.

Back to top button