
नई दिल्ली/दि.7- विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बीती रात भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात आज सुबह हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ की. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ये नया भारत है. पूरा देश हमारी ओर देख रहा था. ये तो होना ही था. सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि पीएम मोदी पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर को मॉनिटर भी करते रहे.