चंद्रपुर /दि.21– जिले के वरोरा भद्रावती विधानसभा क्षेत्र में गत रोज मतदान की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान भद्रावती स्थित जिला परिषद शाला में 309 क्रमांक के बूथ पर मतदान करने हेतु पहुंची लता मंसाराम शिंगाडे (65, सुरक्षा नगर, भद्रावती) नामक महिला ने इवीएम मशीन को टेबल पर पटककर जोर-जोर से नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया. यह महिला बहुजन मुक्ति पार्टी की कार्यकर्ता बतायी गई.
जानकारी के मुताबिक लता शिंगाडे नामक यह महिला गत रोज दोपहर 3.30 बजे मतदान करने हेतु जिला परिषद शाला में बने मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 309 पर पहुंची. जहां अपनी उंगली पर मतदान की स्याही लगाने के बाद वोट डालने हेतु मतदान कक्ष में जाने पर उक्त महिला ने अचानक ही इवीएम मशीन को अपने हाथों में उठा लिया और उसे जोर से टेबल पर पटककर ‘इवीएम हटाओ संविधान बचाओ’ की नारेबाजी करने लगी. साथ ही इस महिला ने बैलेट पेपर यानि मपत्रिका के जरिए मतदान कराये जाने की मांग उठानी शुरु की. इस घटना की ओर ध्यान जाते ही मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारियों व बंदोबस्त हेतु उपस्थित पुलिस जवानों ने इस महिला को अपने कब्जे में लिया. साथ ही उसके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. इस घटना के चलते करीब आधे घंटे तक मतदान की प्रक्रिया रुकी हुई थी.