अन्य

मां-बेटे को जिंदा जलाकर जहर गटकनेवाले युवक की मौत

मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के पिंपलखुटा ग्राम में घटित हुई थी घटना

धामणगांव रेलवे/दि.22 – गांव में युवक के साथ पत्नी के अनैतिक संबंध होने के संदेह के चलते एक युवक ने पत्नी के कथित प्रेमी पर खिडकी से पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया था. इस घटना में युवक को बचाने के चक्कर में उसकी मां की बुरी तरह झुलसने से मृत्यु हो गई थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने जहर गटककर खुदकुशी का प्रयास किया था. घटना के 8 दिन बाद गुरुवार को सुबह आरोपी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम मंगेश श्यामराव मेश्राम (35) है.
बता दे कि, पिंपलखुटा ग्राम की झोपडपट्टी में रहनेवाले मंगेश मेश्राम को संदेह था कि, परिसर में रहनेवाले नितिन मेश्राम नामक युवक के साथ उसके पत्नी के अनैतिक संबंध है. इस कारण उसने घटनावाले दिन मध्यरात्रि के बाद नितिन के घर में घूसकर उस पर पेट्रोल छिडका और उसे जिंदा जला दिया. इस समय नितिन की मां मंदा मेश्राम अपने बेटे को बचाने के लिए मध्यस्थी करने गई तब वह बुरी तरह झुलस गई थी. पश्चात आरोपी युवक मंगेश मेश्राम ने जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नंदा मेश्राम को यवतमाल, मंगेश मेश्राम को अमरावती जिला अस्पताल और नितिन मेश्राम को नागपुर भर्ती किया था. यवतमाल में नंदा मेश्राम की उसी दिन उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. घटना के 8 दिन बाद मंगेश मेश्राम ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड दिया. वहीं नितिन मेश्राम पर नागपुर में उपचार जारी है.

 

 

Back to top button