अन्य

विदर्भ में 62 निर्वाचन क्षेत्र व 1.98 करोड मतदाता

21,841 मतदान केंद्रों पर दिखी मतदाताओं की कतारें

* लोकतंत्र के उत्सव को लेकर विदर्भ में हर ओर रहा उत्साह
अमरावती/दि.21  – विदर्भ के 11 जिलों में विधानसभा हेतु कुल 62 निर्वाचन क्षेत्र है. जहां पर 21 हजार 841 मतदान केंद्रों पर आज करीब 1 करोड 98 लाख मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लिया गया. जिसके चलते सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया के शुरु होते ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी कतारे लगनी शुरु हो गई थी और जैसे-जैसे दिन आगे बढा, वैसे-वैसे कतारों की लंबाई और मतदाताओं का उत्साह भी बढता दिखाई दिया. खास बात यह रही कि, आज सुबह से गुलाबी ठंड व गुनगुनी धूप वाला मौसम रहने के चलते वातवारण भी मतदान हेतु बेहद अनुकुल रहा.

बता दें कि, विदर्भ में सर्वाधिक मतदान केंद्र नागपुर जिले में है. नागपुर शहर व नागपुर ग्रामीण में कुल 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और 4 हजार 160 मतदान केंद्र है. वहीं गडचिरोली जिले में सबसे कम यानि 972 मतदान केंद्र है. इसके अलावा विदर्भ क्षेत्र के अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए गये मतदान केंद्रों पर निर्वाचन विभाग द्वारा बीती रात ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इसके तहत कई मतदान केंद्रों को महिला व युवा नियंत्रित मतदान केंद्रों के तौर पर संचालित किया गया. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं सहित महिला मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध भी किये गये थे. जिसके चलते इक्का-दुक्का मामलों को छोडकर कही से किसी भी तरह की गडबडी से संबंधित खबर सामने नहीं है और दोपहर के सत्र तक सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का काम सुचारु तरीके से चलता रहा.

Related Articles

Back to top button