शालाओं को 18 व 19 नवंबर को अवकाश नहीं
नागरिकों के संभ्रम पर प्रभारी शिक्षण आयुक्त मांढरे ने दी जानका
पुणे /दि.16– राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 20 नवंबर को मतदान होनेवाला है. इस पृष्ठभूमि पर 18 और 19 नवंबर को शालाओं को अवकाश घोषित करनेबाबत नागरिकों में संभ्रम निर्माण हो गया था. लेकिन 18 और 19 को शालाओं को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है. सभी शालाएं शुरु रहेगी, ऐसे स्पष्ट निर्देश राज्य के प्रभारी शिक्षण आयुक्त सूरज मांढरे ने दिए है.
विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर शालाओं को अवकाश घोषित करनेबाबत शासन की तरफ से पत्रक प्रकाशित किया गया था. आगामी 18, 19 और 20 नवंबर को तीन दिन शालाओं को अवकाश लेने बाबत मुख्याध्यापक द्वारा निर्णय लेने का उल्लेख इस अध्यादेश में किया गया था. लेकिन आवश्यकता न रहते हुए भी 18 और 19 नवंबर को अवकाश घोषित करना गलत है, ऐसी चर्चा शिक्षा क्षेत्र में शुरु थी. इस संदर्भ में मांढरे ने कहा कि, शासन की तरफ से अध्यादेश में स्पष्ट सूचना दी गई है.
* सार्वजनिक अवकाश नहीं
जिन शालाओं के सभी शिक्षकों की चुनाव कार्य के लिए नियुक्ति की गई है और कोई भी शिक्षक शालाओं में नहीं रहेगे ऐसी शालाओं को स्थानीय स्तर पर मुख्याध्यापक अपने अधिकार के तहत निर्णय लेकर अवकाश घोषित कर सकते है, ऐसी सूचना दी गई है. इस कारण इन शालाओं को छोडकर शेष सभी शाला शुरु रहनेवाली है. राज्य की सभी शालाओं को लगातार तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश नहीं है. कोई भी शाला बेवजह बंद नहीं रहेगी, ऐसी सूचना सभी शिक्षणाधिकारी, विभागीय शिक्षण उपसंचालक को दी गई है. इस संदर्भ में शुक्रवार को अध्यादेश जारी किया गया है.