इस माह में नहीं होगी बारिश
पुणे दि.24– राज्य मेें बारिश को लेकर काफी विकट स्थिति बन गई है और अगस्त महीना पूरी तरह से सुखा बीत जाने के चिन्ह दिखाई दे रहे है. वहीं अब मौसम विभाग ने किसानों को आवश्यक नियोजन करने की सलाह देते हुए बताया कि, अब सीधे सितंबर माह में ही बारिश होने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष राज्य में मानसून का आगमन थोडा विलंब से हुआ और जून माह में लगभग नहीं के बराबर बारिश हुई. जिसके बाद जुलाई माह में अपेक्षित बारिश वाली स्थिति बनी. परंतु अगस्त महीना पूरी तरह से सुखा ही बीत रहा है. ऐसे में जून से अगस्त माह तक हुई औसत वर्षा का प्रमाण अपेक्षित से काफी कम है. वहीं अब सितंबर माह के पहले व दूसरे सप्ताह में अच्छी बारिश होेने की संभावना जताई गई है. जिसके चलते खरीफ फसलों के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों में चिंता की लहर देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग द्बारा किसानों से कहा गया है कि, अब चूंकि सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही बारिश होगी. जिसमें कम से कम 10 से 15 दिनों का समय लगेगा. ऐसे में किसानों द्बारा कम से कम अगले 10 दिनों के लिए फसलों की सिंचाई हेतु पानी का नियोजन किया जाए.