अन्य

चुनाव में इस तरह राम को घसीटा प्रशासन ने

अमरावती/दि.20 -घोषित लोकसभा चुनाव का ज्वर चढने से पहले ही प्रशासन ने आयोग के निर्देश का मनमाना अर्थ निकालकर शहर में अनेक भागों में श्री राम और मंदिर के शिखर के रेखाचित्र पर भी मंगलवार को पुताई कर दी. जिससे राम भक्त अप्रसन्न हो गये हैं. उनकी सीधी सिम्पल प्रतिक्रिया हैं कि राम नाम अंकित रहने से चुनाव पर क्या और कैसा असर पडेगा, कलेक्टर सौरभ कटियार कृपया यह समझा दें ?

                 

Back to top button