फोटो डब्ल्यू-303 शेंदुरजनाघाट नाम से सुषमा ठाकुर के मेल पर
* सजावट सामग्री, कृषि औजार सहित खिलौने उपलब्ध
शेंदुरजनाघाट/दि.13– शेंदुरजनाघाट के पोला बाजार को विदर्भ का सबसे बडा बाजार माना जाताा है. यहां पर विविध स्थानों से कारागीर आते है. पोला त्यौहार के लिए आवश्यक सामग्री के अलावा इस बाजार में कृषि सामग्री, बच्चों के खिलौने और विविध वस्तुएं उपलब्ध रहती है. यहां के पोला बाजार में लााखों का कारोबार होता है. इस साल भी इसी उम्मीद से कारागीर सामग्री बनाने के लिए जुटे है. शेंदुरजनाघाट में लगने वाले पोला बाजार को लेकर कारागीरों में उत्सुकता दिखाई दे रही है. पोला बाजार में एकही दिन में लाखों रुपए का कारोबार होने से कई व्यवसायी दुकानें लगाते है. इस बाजार की खासियत यह है कि, यहां पर बच्चों के खिलौने से लेकर तो कृषि उपयोगी सामग्री विक्री हेतु उपलब्ध होती है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तू से लेकर सोफा, दिवान, डायनिंग टेबल, मंदिर, चौरंग, फायबर फर्निचर, लकडी के फर्निचर, कुदाली, कुल्हाडी, गृहणियों के लिए सीमेंट का चुल्हा, खलबत्ता, चौकी-बेलन आदि वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होती है. पोला बाजार में नागपुर, अमरावती, वर्धा, परतवाडा सहित मध्य प्रदेश के दुकानदार अपना माल बिक्री के लिए लाते है. शेंदुरजनाघाट के पोला बाजार का सभी को इंतजार रहता है. इस साल भी अच्छा कारोबार होगा, इस उम्मीद के साथ कारागीर तैयारी में जुटे है.