अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

हजार परिवार घरकुल से वंचित

पीआर कार्ड नहीं रहने से पीएम आवास का नहीं मिल रहा लाभ

अमरावती/दि.2- पीआर कार्ड नहीं रहने के चलते शहर के 2 हजार नागरिकों को घरकुल योजना का अब तक लाभ नहीं मिल सका है. वहीं अब तक केवल 415 नागरिकों को ही पीआर कार्ड प्राप्त हुआ है.
बता दें कि, शहर की 20 झोपडपट्टियों में रहनेवाले नागरिकों के पीआर कार्ड का प्रस्ताव मान्यता हेतु मनपा द्वारा समिती के पास भेजा गया है. कुल 5 हजार 957 लाभार्थियों में से 2 हजार 372 लाभार्थी ही पट्टे मिलने हेतु पात्र साबित हुए. वहीं 3 हजार 558 परिवारों को विभिन्न कारणों के चलते अपात्र ठहराया गया. ज्ञात रहेें कि, पीआर कार्ड प्राप्त करने हेतु तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी, महावितरण, भुमि अभिलेख, सहायका संचालक नगर रचना तथा लोकनिर्माण विभाग का ना-हरकत प्रमाणपत्र जरूरी होता है. जिसके चलते 20 झोपडपट्टियों के प्रस्ताव तैयार कर मनपा द्वारा जिला समिती के सामने रखा गया. जिसमें से 10 झोपडपट्टियों के प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल गई. वहीं शेष 10 झोपडपट्टियों के प्रस्ताव मंजूरी की प्रक्रिया में है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती व बडनेरा को मिलाकर 75 झोपडपट्टियों का सर्वे किया गया. जिसमें से 20 झोपडपट्टियां पीआर कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र रही. वहीं 17 झोपडपट्टियां अपात्र साबित हुई. इसके अलावा शेष झोपडपट्टियों के अभी प्रस्ताव ही पेश होने बाकी है. इसके अलावा शहर के हनुमान नगर, चमन नगर तथा बडनेरा के सद्गुरू नगर इन तीन झोपडपट्टियों के 415 नागरिकों को जमीन के पट्टे वितरित हो गये है. साथ ही 6 झोपडपट्टियों के प्रस्ताव राजस्व विभाग के पास प्रलंबित है, ऐसी जानकारी मनपा द्वारा दी गई है.

पट्टे वितरण करने हेतु प्रस्ताव पेश किये जा चुके है. किंतु राजस्व विभाग के पास 6 झोपडपट्टियों के प्रस्ताव प्रलंबित है और मान्यता मिलने के बाद भी अब तक इन झोपडपट्टियों में रहनेवाले लोगों को पीआर कार्ड नहीं मिले है.
-सुनील चौधरी
उपअभियंता, पीएम आवास योजना

Related Articles

Back to top button