हजारों रामभक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या होगे कल रवाना
नया अमरावती स्टेशन पर रामभक्तों को रवाना करने पहुंचेगे अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता
* डॉ. अनिल बोंडे, प्रवीण पोटे पाटिल सहित अनेक नेता रहेगे उपस्थित
अमरावती/दि.07– कल सुबह अर्थात 7 फरवरी को सुबह 5 बजे हजारों रामभक्तों का आस्था स्पेशन ट्रेन से अयोध्या की दिशा में प्रयाण होने वाला है. उन्हें शुभेच्छाएं देने के लिए नया अमरावती (आकोली) रेलवे स्टेशन पर रामभक्तों से इकठ्ठा होने का आवाहन भाजपा की ओर से किया गया है. इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल सहित विविध मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति होगी.
हजारों की संख्या में रामभक्त 7 फरवरी की सुबह आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने वाले है. उसके लिए मंगलवार 6 फरवरी को सभी रामभक्त नया अमरावती (आकोली) रेलवे स्टेशन पर रात 9 बजे उपस्थित रहने वाले है. इस स्थान पर 10 बजे अयोध्या में जा रहे रामभक्तों को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे. बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई है. यह पूरा कार्यक्रम समापन के बाद 7 फरवरी को सुबह 5 बजे आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी. इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा शहराध्यक्ष तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक प्रकाश पाटिल भारसाकले, विधायक प्रताप अडसड, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, रवींद्र खांडेकर, लोकसभा संयोजक जयंत डेहणकर, निवेदिता चौधरी, दिनेश सूर्यवंशी, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, तुषार भारतीय, किरण पातुरकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रवीण तायडे, डॉ. मनोहर आंडे, अमित कुबडे, रावसाहब रोठे, गोपाल चंदन, राजेश वानखडे, रविराज देशमुख, ललित समदुरकर, मीना पाठक, किशोर ठाकरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता तिखिले, मोहन जाजोदिया, अजिंक्य वानखडे की भी विशेष उपस्थिति होगी.
सभी रामभक्तों ने अयोध्या जा रहे श्रीराम भक्तों को शुभेच्छाएं देने उपस्थित रहने का आवाहन भाजपा के आस्था स्पेशल ट्रेन के संयोजक राजेश पाठक, नितिन गुडधे पाटिल, प्रशांत शेगोकार, विवेक गुल्हाने, डॉ. विलास कविटकर, रेखा मावस्कर, चेतन पवार, विवेक कलोती, प्रशांत देशपांडे, सतीश करेसिया, राजेश साहू, लखन राज आदि ने किया है.