अन्य

कर्ज माफी नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी

महेंद्र सरकटे ने जिलाधीश के जरिए पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.5– केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सरकटे ने फसल कर्ज को माफ नहीं किए जाने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है. जिसे लेकर जिलाधीश के जरिए देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि महेंद्र सरकटे ने भातकुली तहसील अंतर्गत दाडीपेढी स्थित अपने 1.56 हेक्टेयर खेत में सोयाबीन की बुआई की थी. परंतु विगत 4 वर्षो की तरह इस बार भी खेत में फसल बर्बाद हो गई. लेकिन इसके बावजूद भी भातकुली स्थित एसीबीआई के प्रबंधक व्दारा फसल कर्ज भरने को लेकर तगादा लगाया जा रहा है. जिसे अदा करने में वे असमर्थ हैं. वहीं उन्हें सरकारी कर्ज माफी का भी कोई लाभ नहीं दिया गया है. ऐसे में उनके सामने आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं है.

Related Articles

Back to top button