अन्य

शासकीय चावल की कालाबाजारी करते तीन धरे गए

दो ऑटो रिक्शा सहित साहित्य जब्त

* पिंपलखुटी चेकपोस्ट परिसर में कार्रवाई
पांढरकवडा /दि. 23– शासकीय चावल घर-घर घूमकर खरीदी कर उसकी कालाबाजार में बिक्री करनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगेहात पकड लिया. साथ ही उनके पास से चावल, ऑटो रिक्शा और अन्य साहित्य ऐसे लाखों रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान पांढरकवडा तहसील के पिंपलखुटी चेकपोस्ट के पास की गई.
पकडे गए आरोपियों के नाम तेलंगणा राज्य के चिलकुरी निवासी शेख आमीर शेख वकील (34), अब्दुल मुश्ताक अब्दुल हारुण (25) और शेख जहीर शेख जब्बार (24) है. जानकारी के मुताबिक पांढरकवडा पुलिस का एक दल हर दिन की तरह 17 नवंबर को दोपहर में पिंपलखुटी चेकपोस्ट परिसर में वाहन की जांच कर रहा था. वहां दो ऑटो रिक्शा आए. उस समय पुलिस ने संबंधित तीनों को कब्जे में लेकर वाहन की जांच की. तब वाहन में पांढरकवडा तहसील के विविध स्थानों के राशन दुकान से वितरित किए गए चावल उन्हें खरीदी किए हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों ऑटो रिक्शा सहित चावल और अन्य साहित्य जब्त कर संबंधित तीनों के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तू कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button