भाई को बचाने के चक्कर में तीन लडकों की डूबकर मौत
ठिक विवाह समारोह के दिन हुई दिलदहलाने वाली घटना
लातूर/ दि.28 – विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आये तीन लडके कोल्हापुरी बांध में उतरे थे. इस समय छोटा भाई डूबता देख बडे भाई व अन्य एक ने उसे बचाने का प्रयास किया. परंतु तीनों डूब जाने से उनकी मौत हो गई. यह घटना कल शुुक्रवार की सुबह 7.30 बजे जलकुट तहसील के लालीखुर्द गांव में घटी.
एकनाथ हनुमंत तेलंगे (15, राजा दापका, जिला नांदेड), संगमेश्वर बंडू तेलंगे (13) व शाम उर्फ चिमा बंडू तेलंगे (15, दोनों चिमेगांव तहसील कमलनगर) यह बांध में डूबकर मरने वाले तीनों लोगों के नाम है. लालीखुर्द निवासी तुलशिराम तेलंगे की लडकी का विवाह शुक्रवार के दिन था. इस विवाह में शामिल होने के लिए तीनों लडके परिवार के साथ आये थे. इस दोैरान दिलदहाल देने वाली घटना हुई.
परिवार हुआ तबाह
बंडू तेलंगे उनकी पत्नी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरनपोषण करते है. उन्हें दो बेटे ओर दो बेटी है. दुर्भाग्य से उस घटना में दोनों लडकों की मौत हो गई. इसी तरह हनुमान तेलंगे का एकलौता पुत्र था, उसकी भी मौत हो गई. दोनों परिवारों पर दुख का पहाड टूट पडा.