अन्यमहाराष्ट्र

हिंगोली व नांदेड में तीन बालकों की डूबने से मौत

मां कपडे धोने गई थी ईसापुर बांध पर

हिंगोली/नांदेड/दि.25– हिंगोली और नांदेड जिले में जिलों में तीन बालकों की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना में, अपनी मां के साथ कपडे धोने गए दो बच्चे कलमनुरी तहसील के ईसापुर बांध में डूब गए, जबकि नांदेड जिले के हदगांव तहसील में एक चार वर्षीय बालक एक तालाब में डूब गया. कलमनुरी तहसील के मोरगव्हाण की आम्रपाली अमोल खंडारे (32) गुरुवार 23 नवंबर की दोपहर ईसापुर बांध पर कपड़े धोने गई थी. उनके साथ उनके बेटे आरुष अमोल खंडारे (5) और प्रणव अमोल खंडारे (3) भी थे. खेलते-खेलते दोनों डूब गये. बच्चों के पानी में डूबने की आशंका को देखते हुए आम्रपाली ने पानी में छलांग लगा दी लेकिन वह भी डूबने लगी. दौरान पडोस के खेत में कपास चुन रही महिलाएं यह घटना देख चिल्लाने लगीं. इसी दौरान एक किसान पानी में कूद गया और उसने आम्रपाली को बाहर निकाला. कुछ ग्रामीणों ने बांध के पानी में खोजबीन की तो दोनों बच्चों का शव मिला. बालकों का गांव में अंतिम संस्कार किया गया. एक अन्य घटना में, एक बालक कान्हा गोपाल कलाने (4) गुरुवार दोपहर हदगांव तहसील के बरडशेवाला में एक तालाब में डूब गया. गुरुवार दोपहर कान्हा अपनी चाची के साथ उमरखेड से चाची के मायके बरडशेेवाला (हदगांव) आया था. वह रिश्तेदारों के बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी वह तालाब में डूब गया. नागरिकों ने कांटेदार बोरे की मदद से तालाब में खोजबीन की तो कान्हा का शव मिला. देर रात उमरखेड में कान्हा का अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button