अन्य

तीन अलग-अलग कार्रवाई में वरली मटके पर छापेमारी

सीपी विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती /दि.3- सीपी विशेष टीम ने दिसंबर माह के शुरुआती दो दिनों में तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए वरली मटके पर छापेमारी की.
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के भीम नगर में चलाये जा रहे वरली मटके पर सीपी विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया. इनमें खंडू उर्फ प्रल्हाद सावले भीम नगर निवासी रोहित सावले, रवि नगर निवासी भगवान बरडे और रमाबाई आंबेडकर निवासी रविंद्र ठाकरे का समावेश है. जुआरियों के पास से नगद 3100 रुपए और वरली सामग्री जब्त की गई. अगली कार्रवाई के लिए जुआरियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया.
वहीं दुसरी कार्रवाई 2 दिसंबर को वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला गांव के बाजार में चले जा रहे वरली अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान ज्ञानेश्वर नवरे, गजानन खाडे, प्रमोद गुगलमाने, सतिश लोहकरे, पांढुरंग जिपकाटे, भास्कर देशमुख, अतुल मोहोड (सभी शिराला) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से नगद 5 हजार 80, पांच मोबाइल व वरली मटका सामग्री सहित 16 हजार 80 रुपयों का माल जब्त किया गया.
तीसरी कार्रवाई शुक्रवार को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के कमेला गाउंड दर्गा के पास की गई. यहां पर वरली मटका चला रहे पठाण चौक निवासी शेख रहमान शेख बशीर, अब्दूल रजाक अब्दूल मुनाफ, माता खिडकी निवासी मोहन दिवटे, संतोषी नगर निवासी उमेश कोठारे, लक्ष्मण चढार को गिरफ्तार किया गया. वही फारुक फरार होने से उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. जुआरियों के पास से नगद 27 हजार 590, चार मोबाइल व वरली मटका सामग्री सहित 34 हजार 90 रुपए का माल जब्त किया गया.

Related Articles

Back to top button