अन्य

जिला बैंक के तीन कर्मचारी निलंबित

अपहार मामले में हुई कार्रवाई

सांगली/दि.22– सांगली जिला बैंक के अनामत खातो में जमा रहनेवाली अकाल निधि पर डल्ला मारनेवाले तीन कर्मचारियों को निलंबित करने का निर्णय बैंक के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया. साथ ही मामले की जांच के बाद इन तीनों कर्मचारियों पर फौजदारी कार्रवाई भी करने की बात बैंक के अध्यक्ष व विधायक मानसिंगराव नाईक ने कही.

बता दे कि, अकाल, अतिवृष्टि व बेमौसम बारिश से हुए नुकसान तथा फसल बीमा की सहायता निधि समय-समय पर जिला बैंक के मार्फत दी जाती है. यह निधि संबंधित लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में वर्ग की जाती है. परंतु जिनके बैंक खाते बंद है अथवा अन्य बैंको में खाते है, ऐसे लाभार्थी किसानों की करोडों रुपयों की मदद निधि बैंक के अनामत खाते में रखी जाती है. जिसमें से बैंक के तीन कर्मचारी ने अपहार करते हुए करोडो रुपए निकाल लिए. इसकी जानकारी सामने आते ही बैंक ने तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ ही जिला बैंक की सभी शाखाओं में जांच पडताल करनी शुरु कर दी है. साथ ही भविष्य में ऐसा दुबारा न हो पाए. इस बात पर मद्देनजर तमाम जरुरी कदम उठाए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button