अन्यमहाराष्ट्र
मुंबई हवाई अड्डे पर तीन दिन में तीन किलो सोना जब्त

मुंबई/दि.6-विगत तीन दिनों में विविध 10 प्रकरणों मुंबई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने कुल 1 करोड 60 लाख रुपए का सोना जब्त किया है. इस सोने का वजन 3 किलो 3 ग्राम होकर इसके साथ 2 आयफोन भी जब्त किए गए है.
फरवरी और मार्च महिने में 25 से अधिक आयफोन जब्त किए गए है. दुबई, सिंगापुर, सौदी अरेबिया, फुकेट से आए कुछ विदेशी और भारतीय यात्रियों की तरफ से यह सोना अधिकारियों ने जब्त किया है. इनमें से फुकेट से आने वाले एक हवाई जहाज के तस्करी के प्रकरण के बारे में इंडिगो कंपनी के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को बताया. उस यात्री ने सोना एयरोप्लेन की सीट के नीचे रखा था. अन्य प्रकरण में जो सोना पाया गया वह बिस्किट के पैकेट में, परिधान कपडों में छिपाकर रखा था.