मोबाइल चोरी मामले में धरे गए तीन नाबालिग
चोरी के मोबाइल व बाइक सहित 2 लाख का माल बरामद
अमरावती /दि.30– विगत 1 अगस्त को दस्तूर नगर परिसर निवासी 23 वर्षीय युवती के हाथ से दुपहिया पर सवार होकर आए दो लडकों ने सैंमसंग ए-33 गैलेक्सी 5-जी मोबाइल छिन लिया था और भाग गए थे. इस मामले की जांच करते हुए राजापेठ पुलिस के डीबी पथक ने पेट्रोलिंग के दौरान दुपहिया वाहन पर घूम रहे दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके पास से चूराए गए मोबाइल सहित वारदात मेें प्रयुक्त दुपहिया बरामद की. साथ ही इन दोनों नाबालिगों ने गाडगे नगर थाना क्षेत्र में अपने तीसरे नाबालिग साथिदार के साथ मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की कबूली दी. जिसके आधार पर तीसरे आरोपी को भी हिरासत में लेकर उसके पास से तीन दुपहिया वाहन जब्त किए गए, जो इन तीनों आरोपियों ने अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों से चुराए थे.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व यातायात विभाग के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर, पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट, पीएसआई गजानन काठेवाडे, पोहेकां मनीष करपे, नापोकां रवि लिखितकर, पंकज फटे, विजय राउत व गणराज राउत, पोकां सागर भजगवरे, साइबर सेल के पीआई तामटे, एपीआई कासार, नापोकां सचिन भोयर व एलपीसी सुष्मा आठवले द्बारा की गई.