* कुलपति प्रो. सिंह ने हरी झेंडी दिखाकर किया प्रारंभ
वर्धा/दि.09– महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में विधि विद्यापीठ द्वारा ‘तीन नए आपराधिक कानून 2023’ पर जानकारी के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत मंगलवार 07 मई को की सुबह 8.30 बजे रैली का आयोजन किया गया. विवि के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया. यह रैली विश्वविद्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार से होते हुए पंजाब कालोनी से विश्वविद्यालय पहुची. विवि के दत्तोपंत ठेंगडी सभागार में रैली का समापन किया गया.
रैली में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया। विद्यार्थियों ने नागरिकों को इन कानूनों की जानकारी देने वाले पॉम्प्लेट देकर उन्हें इन कानूनों से अवगत कराया.
रैली में विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी, डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी, डॉ. आनंद भारती, डॉ. के बालराजु, डॉ. गिरिश पाण्डेय, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. युवराज खरे, डॉ. दिव्या शुक्ला, डॉ. परमानन्द राठौर, डॉ. रणंजय कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. श्रीनिकेत कुमार मिश्र, डॉ. प्रदीप, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. विशाल यादव, बी.एस. मिरगे, अमोल आडे, प्रवीण खवशी, विक्की लांडे सहित बी.ए. एल.एल.बी. के विद्यार्थी कृष्णा गौतम, आकांक्षा रानी, ओम तिवारी, विवेक यादव, अमन पाण्डेय, शुभ्रांशु कुमार पाण्डेय, अमन दूबे, भरत परिहार, कुमार संभव, अमर मणि तिवारी, विनय सिंह यादव, वैभव राज, काजल दुर्गा प्रसाद, मनीष आनंद, आलोक साहू, आद्या, मो. आदिल, सुमीत कुमार, सूरज रावत, सेतू कुमार, शिवा यादव,ओम वॉठ, ब्रिजेश सोनकर आदि ने रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
हुआ विशिष्ट व्याख्यान
प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत ‘न्याय एवं नागरिक सुरक्षा कानूनों के नवीन आयाम’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन बुधवार, 8 मई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के कस्तूरबा सभागार में दोपहर 4 बजे विवि के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, नागपुर के प्रो. हिमांशु पाण्डेय उपस्थित थे.