अन्य

छत्तीसगढ की तीन महिलाओं ने किया अमरावती में मतदान

कंवर नगर की वासवानी शाला के मतदान केंद्र की घटना

* पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे की सतर्कता से मामला उजागर
* राजापेठ पुलिस ने तीनों महिलाओं से शुरु की पूछताछ
* महिलाओं के पाये गये छत्तीसगढ के मतदाता पहचान पत्र
* तीनों महिलाओं ने खुद को मतदान हेतु लाने वाले व्यक्ति को किया सामने
अमरावती/दि.22– शहर में गत रोज हुए विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया में छत्तीसगढ राज्य की रहने वाली तीन महिलाओं का नाम अमरावती शहर की मतदान सूची में शामिल रहने और इन तीनों महिलाओं द्वारा अपने आधार कार्ड के जरिए मतदान किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिवसेना के पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे द्वारा इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराये जाते ही राजापेठ पुलिस ने उन तीनों महिलाओं को पूछताछ हेतु अपने कब्जे में लिया, तो उन्होंने उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर आने वाले और एक विशिष्ट प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु कहने वाले सनी हरवानी नामक युवक का नाम बताया. जिसके चलते कंवर नगर स्थित साधु वासवानी स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र में स्थिति थोडी तनावपूर्ण हो गई थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहने वाले कंवर नगर परिसर स्थित साधु वासवानी स्कूल के मतदान केंद्र में गत रोज दोपहर 3 बजे के आसपास 8 से 9 महिलाएं मतदान के लिए पहुंची. जिन्हें सनी हरवानी नामक युवक अपने साथ लेकर आया था और उस युवक ने उन महिलाओं को एक विशिष्ट प्रत्याशी के नाम के सामने वाली बटन दबाकर मतदान करने के बारे में मार्गदर्शन भी किया. यह बात उस बूथ पर बैठे शिवसेना के पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे के ध्यान में आयी, तो उन्होंने गडबडी का एकसास होते ही इसकी जानकारी मतदान केंद्र अधिकारी व कर्मचारियों सहित पुलिस प्रशासन को दी. साथ ही उन महिलाओं द्वारा उन्हें लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे सनी हरवानी को भी मतदान अधिकारियों के सामने पेश किया. इस समय की गई पडताल में पता चला कि, उन महिलाओं में से तीन महिलाएं छत्तीसगढ राज्य की निवासी थी और उनका पहचान पत्र भी उसी क्षेत्र का था. लेकिन इसके बावजूद उन तीनों महिलाओं के नाम बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल थे. साथ ही साथ उन तीनों महिलाओं के आधार कार्ड भी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र की सूची से मेल खा रहे थे. ऐसे में प्रशांत वानखडे के साथ पुलिस कर्मचारियों ने सनी हरवानी ने ऑन कैमरा जवाब तलब किया. जिसके चलते मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए तनाव वाली स्थिति बन गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट तुरंत अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने के साथ ही सनी हरवानी नामक युवक व उन तीनों महिलाओं से पूछताछ करनी शुरु की.

Related Articles

Back to top button