![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/aadil.jpg?x10455)
अमरावती-/ दि.3 ब्राह्मणवाडा थडी बाजार परिसर में रहने वाले शिक्षक जिशान ईनामदार के तीन वर्षीय मासूम बालक ईनामदार की घर के आंगन के कुएं में ही डूबकर मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना आज दोपहर 12 बजे घटी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से लाश कुएं के बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
आदिल ईनामदार जिशान ईनामदार (3, ब्राह्मणवाडा थडी) यह कुएं में डूबकर मरने वाले बालक का नाम है. जानकारी के अनुसार पेशे से शिक्षक जिशान ईनामदार का बेटा आदिल नर्सरी में पढता था. आज सुबह 11 बजे आदिल के चाचा ने स्कूल से घर लाकर छोडा. आदिल के पिता ड्युटी पर चले गए थे. घर में केवल महिलाएं थी. दोपहर 12 बजे से आदिल दिखाई नहीं दिया. उसकी सब जगह तलाश की गई, मगर पता नहीं चला. इसके बाद घर के आंगन में बने कुएं में देखा तो उसमें आदिल की लाश तैरते हुए दिखाई दी. इसकी सूचना मिलते ही थानेदार पंकज दाभाडे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से आदिल की लाश कुएं के बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है.