अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

पारनेर के क्रीड़ा महोत्सव में श्री हव्याप मंडल द्वारा रोमहर्षक मल्लखांब प्रदर्शन

अमरावती/दि.4– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में मल्लखांब प्रशिक्षण और प्रदर्शन रोमहर्षक होता है. इस भारतीय पारंपरिक मल्लखांब व्यायाम पद्धति से हर कोई आकर्षित है और इसका प्रचार-प्रसार भी श्री हव्याप्र मंडल द्वारा किया जाता है. अहमदनगर जिले के श्री क्षेत्र पारनेर में 1 से 7 तारीख तक पूर्णवाद क्रीड़ा महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान, श्री हव्याप्र मंडल की मल्लखम टीम ने विभिन्न आसन, प्रतिकृती का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस अवसर पर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में इस मल्लखंब टीम को मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, मंडल के कोषाध्यक्ष और प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे ने सफल प्रदर्शन के लिये अभिनंदन किया है. विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर, प्रो. डॉ. विलास दलाल, प्रो. संतोष इंगले, हर्षल कालेती, समीर देशपांडे, किशोर कालेती, राजेश शिंगनवडे ने बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया. इस अवसर पर खेल महोत्सव के उद्घाटन के बाद श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कार्यों, प्रगति की जानकारी दी गई और मल्लखंब टीम को सम्मानित किया गया.

 

Related Articles

Back to top button