अन्यमुख्य समाचारविदर्भ

बाघ की मूंछों की तस्करी, 3 गिरफ्तार

नागपुर/दि.2- नागपुर-भंडारा वनविभाग के दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई में भंडारा में तीन आरोपियों अशफाक शेख, प्रकाश मते और रविंद्र बारई को बाघ की मूंछों की तस्करी के प्रकरण में दबोचा है. मुख्य वनसंरक्षक रंगनाथ नाइकडे, उपवनसंरक्षक भारतसिंह हाडा, भंडारा के राहुल गवई के मार्गदर्शन में वन अधिकारी पी.जी. कोडापे, उमरेड के सहा. वनसंरक्षक नरेंद्र चांदेवार, प्रमोद वाडे आदि ने आरोपियों को दबोचा. जब वे बाघ की मूंछों की तस्करी कर उसे बाहर बेचने का प्रयास कर रहे थे. जंगल महकमे की टीम ने आरोपियों पर सतत निगरानी की. उनके पास से बाघ की मूंछे जब्त की गई है. शिकार प्रकरण में पूछताछ की जा रही है. भंडारा के वन संरक्षक साकेत शेंडे आगे जांच कर रहे हैं.

Back to top button