अन्य

एमपीएससी की 16 परीक्षाओं के टाइम टेबल घोषित

पिछली परीक्षाओं के नतीजे अब तक जारी नहीं

* इस वर्ष चलेगा एक्झाम का सिलसिला

अमरावती/दि.23 –   महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग एमपीएससी ने 16 परीक्षाओं का संभावित टाइम टेबल शुक्रवार को घोषित कर दिया. जिसमें राज्य सेवा पूर्व परीक्षा सितंबर 2025 में होने की संभावना बताई गई है. जबकि राज्य आयोग पिछली अनेक परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं कर सका है. जिससे आशंका बताई जा रही कि, 2025 का यह संभावित टाइम टेबल केवल आश्वासन देने के लिए तो नहीं है.
पिछले कुछ वर्षों से एमपीएससी द्वारा टाइम टेबल का पालन नहीं होने का दावा किया जाता है. 2024 की परीक्षाओं की समय सारणी भी समय पर नहीं हो पाई है. कुछ परीक्षाओं के परिणाम भी प्रलंबित है. जिससे अभ्यर्थियों का संपूर्ण वर्ष जाया हो गया है. आयोग ने 2025 का टाइम टेबल भी देरी से ही घोषित किया. विद्यार्थियों की चिंता बढ गई. अंतत: आयोग ने शुक्रवार को समय सारणी घोषित की. पूर्व परीक्षा का विज्ञापन आगामी जनवरी माह में जारी होगा. परीक्षा सितंबर में होने की संभावना है. जिसमें 9 राजपत्रित सेवाओं का समावेश रहेगा.

* मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक
स्पर्धा परीक्षा अभ्यर्थियों के आंदोलन की दखल लेकर राज्य आयोग ने वर्णनात्मक स्वरुप में परीक्षा लेने का निर्णय अगले वर्ष से लागू करने की घोषणा कर रखी है. इसके बाद भी विद्यार्थियों में संभ्रम था. किंतु आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित समय सारणी के अनुसार 2025 से राज्य सेवा एक्झाम वर्णनात्मक पद्धती से ही होने की बात स्पष्ट हो गई है. नए एक्झाम पैटर्न के कारण कोर्स भी बदलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button