अन्य

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीयन कार्यक्रम को समयावृध्दि

अमरावती/ दि.९-भारत निर्वाचन आयोग की ओर से १ नवंबर २०२२ की अर्हता दिनांक पर आधारित अमरावती संभाग पदवीधर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नये सिरे से मतदाता पंजीयन करने के कार्यक्रम अंतर्गत ७ नवंबर २०२२ तक दावों को स्वीकार करने की अंतिम तारीख है, तथापि इसी कार्यक्रम अंतर्गत २३ नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद २३ नवंबर से ९ दिसंबर की कालावधि के दौरान भी एक बार फिर दावे व आक्षेप स्वीकार किए जायेंगे और इस दौरान भी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीयन का काम किया जायेगा.
इस नये निर्णय के चलते ३० सितंबर २०२२ को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने के अंतिम दिन तक निरंतर मतदाता पंजीयन अभियान जारी रहेगा. जिसमें पदवीधरों द्वारा बतौर मतदाता अपने नामों का पंजीयन कराया जा सकेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विभागीय आयुक्त एवं मतदाता पंजीयन अधिकारी डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने सभी पात्र पदवीधर मतदाताओं से इस दौरान मतदाता सूची में अपने नामों का पंजीयन कराने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button