अन्य

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय में शिवसेना द्वारा ठिया आंदोलन

पाईपलाईन लिकेज होने के कारण गंदे पानी की हो रही जलापूर्ति

अमरावती/ दि. १९- १८ अप्रैल को शिवसेना वि.म.वि. परिसर में कठोरा नाका में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय पर वैशाली विधाते के नेतृत्व में शिवसेना ने ठिया आंदोलन किया. वि.म.वि. नवसारी परिसर की कॉलनी में विगत ३ वर्षो से जलापूर्ति का समय निश्चित नहीं है. जीवन प्राधिकरण की ओर से जब समय मिले तब जलापूर्ति की जा रही है. जिससे नागरिको को परेशानी का सामना करना पडता है. इसके साथ ही नल में जल की धार कम होने से भी महिलाओं को परेशानी हो रही है. इसके अलावा अनेक जगह पर पाईप लाईन लिकेज होने कारण गंदा पानी की जलापूर्ति हो रही है. नई पाईप लाइन से कनेक्शन देते समय संबंधित अधिकारी वे ठेकेदार ने धोखाधडी की है. अत: इसकी जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाए. इसके लिए आज शिवसेना वि.म.वि. नवसारी में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कठोरा नाका परिसर के कार्यालय में ठिय्या आंदोलन किया.
इस समय मजीप्रा के उप कार्यकारी अभियंता लोखंडे ने लिखित स्वरूप में मांग की पूर्ति करने का आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलन पीछे लिया गया. इस आंदोलन का नेतृत्व वैशाली विधाते, सुरेशभाउ चौधरी, संजय पिंजरकर ने किया.
इस अवसर पर विधानसभा संगठक नितीन हटवार, बंडुभाउ कथिलकर, शुभम जवंजाल शैलेश बाभुलकर, धीरज ठाकुर, सुमित पारडे, संध्या भुगुूूल, कविता अतकर, संगीता धांडगे, संध्या डुडुल, सुजाता महाडिक, प्रतीक्षा पिंजरकर, कल्पना बाभुलकर, मोहनराव वंजारी, विजय सोनार, भुमेश वल्के, अंकुश कोल्हे, पिंटु सरडे, अनुप मानकर, अतुल चव्हाण, सचिन इंगले, संदीप वैद्य, संजय मोरे, विकिन गुहे, अनिस पटेल अन्य शिवसैनिक व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button