जन्म-मृत्यु दाखिले के लिए टोकन पद्धति शुरु की जाएगी
मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 25– नागरिकों की सुविधा के लिए जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग का नियोजन करने के निर्देश देते हुए बढती धूप से नागरिकों को परेशानी न होने के लिए दाखिले देने टोकन प्रणाली शुरु करने की सूचना बुधवार 24 अप्रैल को मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दी.
टोकन प्रणाली शुरु करने पर आवेदनकर्ता का समय बर्बाद नहीं होगा. साथ ही कडी धूप में उन्हें परेशान नहीं होना पडेगा. टोकन में नाम और समय दर्ज करने के बाद आवेदनकर्ता उस समय आकर जन्म-मृत्यु का दाखिला ले सकता है. जिससे लंबी कतारे नहीं लगेगी. दाखिले के लिए आनेवालो को आवेदन तत्काल मिलेगा. वर्तमान में जन्म-मृत्यु विभाग में काफी भीड रहने लगी है. उसे देखते हुए मनपा मुख्यालय के वाहनों के पार्किंग स्थल के पास ग्रीन नेट लगाकर नागरिको को बैठने की व्यवस्था करने तथा वाहन अन्य स्थानों पर खडे करने के निर्देश मनपा आयुक्त ने दिए. जन्म-मृत्यु विभाग का जायजा करते समय वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. संदीप पाटबागे, कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर पवार उपस्थित थे.