अमरावती/दि.22– सिक्ख पंथ के पांचवें गुरु, गुरु अरजन देव महाराज का शहीदी गुुरुपूरब मंगलवार 23 मई को स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुव्दारा श्री गुरुसिंघ सभा में मनाया जा रहा है.
सभी समाज बंधुओं से पधारकर आशीष प्राप्त करने की विनती की गई है. कार्यक्रम में रविवार 21 मई की सुबह 10 बजे अखंड पाठ साहिबजी का आरंभ होगा. मंगलवार 23 मई को सुबह 8 बजे सुखमनी साहिबजी का पाठ सुबह 9.30 बजे अखंड पाठ साहिबजी की समाप्ति तथा सहज पाठ साहिबजी की समाप्ति होगी. सुबह 9.30 बजे अखंड पाठ साहिबजी की समाप्ति तथा सहज पाठ साहिबजी की समाप्ति होगी. सुबह 10.30 बजे से 11.15 तक साध संगत व्दारा कीर्तन, सुबह 11.15 से 12.30 तक भाई ओंकार सिंघजी का कीर्तन उपरांत अरदास व गुुरु का लंगर होगा. मंगलवार को ठंडे शरबत की शबील सुबह 9.30 से 12 बजे तक गुरुवदारा बुटी प्लॉट अमरावती, सुबह 10.30 से 1 बजे तक कंवरनगर चौक, सुबह 11 से 2 बजे तक राजापेठ चौक, दोपहर 4 से 5 बजे तक एमआईडीसी रोड के शान-ए-पंजाब रेस्टारेंट, दोपहर 4 से 6 तक सदगुुरु स्टील एण्ड टिम्बर, बेनाम चौक दोपहर 12 बजे कलकत्ता पेन हाउस, जयस्तंभ चौक, दोपहर 12 बजे मोहिनी रेस्टारेंट, बडनेरा रोड, दोपहर 4 से 5.30 साहानी पेट्रोल पंप, नागझिरी, दोपहर 3 से 5 बजे तक हुडा पंजाबी ढाबा अकोला रोड, बडनेरा में ठंडे शरबत शबील मंगलवार 23 मई को होगी, ऐसी जानकारी गुरुव्दारा श्री गुरुसिंघ सभा, बुटी प्लॉट, अमरावती की प्रबंधक कमिटी ने दी है.