7 सितंबर तक राज्य में मूसलाधार!
महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पानी बरसने की संभावना

नागपुर /दि.5- बारिश ने इस बार महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में लंबा ब्रेक ले लिया. जिसके चलते अगस्त माह बीत जाने के बावजूद वातावरण में गर्मी और उमस का असर कायम है. वहीं अब मौसम विभाग ने आगामी 7 सितंबर तक महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना दर्शायी है. जिसके तहत कहां गया है कि, 6 सितंबर से महाराष्ट्र सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिशा, आसाम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, तमिलनाडू, तेलंगणा, केरल तथा अंधमान निकोबार, दीप समूह के साथ ही उत्तर द्बिपकल्पीय भारत में अगले 5 दिनों तक तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार जून माह में मानसून का आगमन तीन सप्ताह की देरी से हुआ. इसके बाद जुलाई माह में कुछ समय के लिए मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि वाले हालात बने. परंतु जुलाई माह खत्म होते-होते बारिश का दौर पूरी तरह रुक गया तथा अगस्त माह ेमें बिल्कूल भी बारिश नहीं हुई. जिसके चलते पूरा अगस्त माह लगभग सूखा ही बीत गया. वहीं सितंबर माह शुरु हुए 5 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक बारिश होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे है. जबकि यह बारिश के मौसम का आखरी महिना है और अब बारिश का मौसम शुरु होने में गिने-चुने दिन बचे हुए है. जिसके चलते बारिश के अभाव और खरीफ फसलों की सूखती हुई स्थिति को देखते हुए देश भर के किसानों में अपने फसलों को लेकर चिंतावाला माहौल है. ऐसे में मौसम विभाग द्बारा आगामी 6 व 7 सितंबर से अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने को लेकर जताए गए अनुमान को उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि विगत एक माह से बारिश नदारद रहने के चलते खेतों के जमीनें सूख गई है और जमीनों में दरारे आ गई है. वहीं तेज धूप की वजह से होने वाले बाष्पीकरण के चलते जमीन में रहने वाली नमी बडी तेजी से खत्म हो रही है. जिसके चलते खेतों में खडी फसलें पककर तैयार होने की बजाय सूख गई है. ऐसे समय दमदार बारिश होने की सख्त जरुरत है.