अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यटन विभाग महिला यात्रियों को देगा छूट

किराए में 50 प्रतिशत का लाभ 1 मार्च से

नागपुर/दि.17– महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम एमटीडीसी ने महिला दिवस के मौके पर 1 से 8 मार्च दौरान उसके सभी होटल्स में महिला सैलानियों के लिए किराए में 50 प्रतिशत रियायत की घोषणा की है. प्रदेश के सभी एमटीडीसी के सभी 29 रिसॉर्ट एवं होटल आदि पर यह छूट मिलेगी. ऐसी घोषणा वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश कांबले ने पत्रकार परिषद में की. उन्होंने बताया कि बुक करनेवाली महिला को चेकइन के समय उपस्थित रहना होगा. उन्होंने बताया कि नागपुर में विभाग के रिसार्ट में सभी जिम्मेदारियां महिलाओं को दी जा रही है. इसका मकसद जेंडर समानता नीति हैं. कांबले ने स्पष्ट कर दिया खाने पीने की चीज पर रियायत नहीं रहेगी.

Back to top button