अन्य

बच्चू कडू की जीत के लिए लामबंद हुए व्यापारी

परतवाडा के गुलाब बाग में व्यापारी संगठनों की हुई बैठक

* व्यापारियों ने 4 बार के विधायक बच्चू कडू की दावेदारी का किया समर्थन
अचलपुर/दि.16– अचलपुर व परतवाडा शहर के सभी व्यापारी संगठनों ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी बच्चू कडू की जीत हेतु लामबंद होते हुए अपनी एकजूटता दिखानी शुरु की है. जिसके तहत गत रोज परतवाडा के गुलाब बाग में हुई सभा में जुडवा शहर के सभी व्यापारी संगठनों ने प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू की दावेदारी का यह कहते हुए समर्थन किया कि, व्यापारियों के हितों व सुरक्षा हेतु बच्चू कडू के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं है. क्योंकि बच्चू कडू हमेशा ही व्यापारी वर्ग के समर्थन में रहते है और विधानसभा में भी व्यापारियों का पक्ष पूरी ताकत के साथ उठाते है. इस समय प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बच्चू कडू ने भी व्यापारी संगठनों की ओर से दिये गये समर्थन के लिए आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, वे हमेशा ही व्यापारियों का पूरा साथ देंगे.
गत रोज गुलाबबाग में आयोजित सभा में कचरू पटवारी, कमल बंसल, राजू जैन, राजेन्द्र चांडक, शामबाबू खंडेलवाल, हर्षद चौहान, डॉ. सुरेंद्र बरडिया, संजय जयसवाल, सुरेश अटलानी, परमानंद धावरानी, राजू खोलपुरे, पुरूषोत्तम लकड़े, जाधव, विष्णु उपाध्याय, गजानन शेलके, माणिक लुल्ला, डॉ. गुल्हाने, सतीश व्यास, गौरव बंसल, भिकुलाल तिवारी, गोपाल शर्मा, रम्मी काका, आशीष जैन, शाम मालू, अजय अग्रवाल, संतोष नरेड़ी, भावेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, कालू सराफ़, सुनील सराफ़, पप्पू सिरोया, रवि अग्रवाल, विजू थवानी, बंटी उपाध्याय, बंटी ककरानीया, मनोज नंदवंशी, गौरव बंसल, सुनय बंसल, गोलू जैन, मोंटू जैन, कल्पेश जैन, पीयूष जैन, गामा ठाकुर, मोनू ठाकुर, ऋषि शाह, मुकुंद तायल, राजू गोयल, अंकित अग्रवाल, ऋषि शाह, मनीष सोनी, विपुल सोनी, गिरीश दौलतानी, संतोष टहलानी, दीपक विधानी, ढालू ज्ञानचंदनी, सुमित विधानी, संजय अस्वानी, गोपाल गिदवानी, दिलीप मूलचंदनी, मयूर शाम डासनी, आकाश छाबड़ा, अजय भोजवानी, सूरज खत्री, नारू रिगहनी, अंकुश चंदानी, महेश रेवलानी, भरत ठड़ानी, मुन्ना गिदवानी, सारांश चौहान, अतुल जड़ा आदी व्यापारियों सहित फर्नीचर एसोसिएशन, कपड़ा एसोसिएशन, मोबाइल एसोसिएशन, मंगल कार्यलय एसोसिएशन, हार्डवेयर एसोसिएशन, स्टील एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, सलून एसोसिएशन, आरा मशीन एसोसिएशन, ब्रोकर एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन, क्रशर एसोसिएशन, ऑल ट्रेडर्स एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जे. सी. आय क्लब, डॉक्टर एसोसिएशन, इन संगठनों के प्रतिनिधि सहित सकल राजस्थानी, गुजराती समाज, सिंधी समाज, खंडेलवाल समाज, माहेश्वरी, अग्रवाल, ब्राह्मण, जैन, गुजराती, सिंधी समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button