अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

परंपरा दिवाली प्रदर्शनी का शुभारंभ

ढेर सारे आइटम, हर घंटे लकी ड्रॉ

* अग्रसेन भवन में खरीददारी हेतु उमडी महिलाएं
अमरावती/दि.26– परंपरा दिवाली प्रदर्शनी का शुभारंभ आज पूर्वान्ह 11 बजे राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष और अमरावती मंडल के संपादक अनिल जु. अग्रवाल तथा सौ. संगीता अग्रवाल के हस्ते उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. अग्रसेन भवन में यह दो दिवसीय ट्रस्ट ऑफ वूमन परंपरा प्रदर्शनी रखी गई है. प्रमुख अतिथि के रुप में अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, अनीता केडिया, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, रुचि ककरानिया, रश्मी अग्रवाल उपस्थित थी.
* हर घंटे लकी ड्रॉ
अग्रसेन भवन रॉयली प्लाट में दो दिवसीय प्रदर्शनी में फैशन, सजावट, ज्वेलरी, हैंड बैग, बच्चों के आइटम, बेडशीट, कपडे आदि उपलब्ध है. उसी प्रकार हर घंटे विजिटर्स हेतु लकी ड्रॉ रखा गया है. बता दें कि आयोजन के मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल व मारवाडी स्टोर इसके सह प्रायोजक हैं. उद्घाटन अवसर पर दीपक केडिया, रितेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, निधि अग्रवाल, चेतन बनिया, रागीनी बनिया, अनुश्री लोया, नीता केडिया, स्नेहा अनासाने, पायल केडिया, प्रीति अग्रवाल और अन्य की उपस्थिति रहीं. प्रदर्शनी दौरान आज शाम 6 बजे बच्चों के लिए नि:शुल्क आर्ट और क्रॉफ्ट कार्यशाला रखी गई है. कल 27 अक्तूबर को महिलाओं के लिए नीता केडिया का योगा वर्कशॉप रखा गया है. उसी प्रकार आर्ट और डिजाइन पेन मंडल वर्कशॉप रखी गई है. प्रदर्शनी में मुखवास, कुर्तीस, गाउनस, वेस्टन ड्रेसस, फुटवीयर, नमकीन, वंदनवार, दिवाली डेकोरेटिव आइटम भी है.

Back to top button