अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

यातायात पुलिस की धडक मुहिम शुरु

1051 चालकों को थमाया ‘ई-चालान’

* सीपी रेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई
अमरावती/दि.13-शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन होते देख सीपी रेड्डी ने अधिकारी और कर्मचारियों की क्लास ली. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश नुसार शहर यातायात विभाग द्वारा 7 से 15 मई दौरान विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत 7 से 11 मई दौरान शहर की यातायात को अनुशासन लगाने के लिए और यातायात नियमों का पालन न करने वाले 1051 वाहन चालकों के खिलाफ 8.21 लाख रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई. शहर की यातायात व्यवस्था संबंध में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने 7 मई को यातायात विभाग की बैठक ली.

बैठक दौरान शहर में हादसों का प्रमाण कम करना, सडक सुरक्षा व उपाय योजना तथा सुचारु व सुरक्षित यातयात के संबंध में यातायात विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक सूचना देकर शहर की यातायात को अनुशासन लगाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया. इसके अनुसार यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे व पुलिस निरीक्षकद्वय रिता उईके व संजय अढाउ के नेेतृत्व में दंडात्मक कार्रवाई शुरु की गई है. 7 से 11 मई दौरान 690 दुपहिया, 135 कार, 148 ऑटो, 46 ट्रक चालकों से चालान वसूला गया.

विशेष मुहिम दौरान दुर्घटना के लिए जिम्मेदार तेज रफ्तार से वाहन चलाना 136, ट्रिपल सीट वाहन चलाना 104, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बोलना 28, बिना लाइसेंस (नाबालिग) 9, सिग्नल जंप 16, बिना सीटबेल्ट 43, गौणखनिज की असुरक्षित यातायात करने वाले ट्रक 14 आदि शीर्ष के तहत कार्रवाई की गई. मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले दो दुपहिया पर कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button