
मोर्शी/दि.15-विधानसभा चुनाव के लिए मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र अध्यक्ष व मतदान अधिकारियों के लिए 12 व 13 नवंबर को प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. कार्यशाला का आयोजन स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया था. इस समय चुनाव निर्णय अधिकारी प्रदीप पवार व सहायक चुनाव अधिकारी तथा तहसीलदार राहुल पाटिल, रवींद्र चव्हाण, मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर, सिद्धार्थ मेश्राम ने केंद्र अध्यक्ष व मतदान अधिकारियों को मार्गदर्शन किया. इस समय उपस्थित सभी को पीपीटी द्वारा व ईवीएम की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया. श्री शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में आयेाजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 348 केंद्रअध्यक्ष, 348 मतदान अधिकारी क्र-1, 861 मतदान अधिकारी क्र 2 व 3, इनमें महिला कर्मचारी 513, मायक्रो ऑब्झरवर 20 व 31 जोनल अधिकारियों को पीपीटी द्वारा व ईवीएम की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 87 कर्मचारी अनुपस्थित रहे. उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा, ऐसा अधिकारियों ने बताया. प्रशिक्षण में प्रत्यक्ष ईवीएम मशीन का उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी कैलास परडे, शिक्षाधिकारी विनोद गाडे व उनकी टीम ने दी. तथा ऑब्जरर्वर विधान चंद्र चौधरी व अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज वाघमारे ने अधिकारियों का मार्गदर्शन किया. प्रशिक्षण दौरान चार मतदान केंद्र तैयार किए गए है. इन केंद्रों पर कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष मतदान किया. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी प्रदीप पवार, तहसीलदार राहुल पाटिल ने सौंपा काम समय पर पूरा करने से मतदान प्रशिक्षण शिविर सफल हुआ. इस प्रशिक्षण दौरान मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी ऐसे कुल 1557 में से 1470 कर्मचारी उपस्थित रहे. तथा अभिरूप मतदान केंद्र का नियोजन कर सभी मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी व कर्मचारियों को क्लासरुम ट्रेनिंग पीपीटी द्वारा मतदान केंद्र कैसा होना चाहिए, यह दिखाया गया.प्रशिक्षण शिविर की सफलतार्थ नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विनोद वानखडे, चारुदत्त पाटील, कृष्णकुमार ठाकरे, अविनाश हाडोले, सचिन सोलंके, आपूर्ति अधिकारी सागर बगाडे तथा वरूड के नायब तहसीलदार पंकज चव्हाण, अरुण पाटणे, नामदेव गडलिंग, सुदर्शन सहारे, आपूर्ति अधिकारी निखिल नलावडे, आशिष बारस्कर तथा राजस्व कर्मचारियों ने प्रयास किए.