अमरावती/दि.14-वृक्ष संवर्धन, निसर्ग संरक्षण, पर्यावरण रक्षण इस क्षेत्र में कार्य करने वाली वृक्ष संवर्धन फाऊंडेशन विगत तीन साल से अमरावती जिले में काम कर रही है. इस संस्था का वर्धापन दिन हाल ही में संपन्न हुआ. वर्धापन दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुषमा निलेश ताजने ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सेवादल के महाराष्ट्र सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनंदन पेंढारी, मूक बधीर विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदडा, सर्वज्ञ फाउंडेशन व रोटी बँक के अध्यक्ष मनिष पावडे, वृक्ष संवर्धन के अध्यक्ष हरिहर बोचरे, सदस्य आबासाहेब कडू, गणेश भोरे उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में श्री संत गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष हरिहर बोचरे ने रखी. कार्यक्रम दौरान प्रमुख अतिथि तथा अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार के अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी ने अपने भाषण में पेडों का महत्व बताते हुए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना जरूरी है, हर व्यक्ति ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसका संवर्धन करने का आह्वान किया. इस समय पुरुषोत्तम मूंदडा ने पौधारोपण का महत्व समझाया. तथा अध्यक्षीय भाषण में सुषमा ताजने ने पौधारोपण व वृक्ष संवर्धन समय की जरूरत है, ऐसा कहा. तथा सभी को वर्धापन दिन की शुभकामनाएं दी. इस कार्य को सहयोग करने वाले अभिनंदन पेंढारी, सुषमाताई ताजने, पुरुषोत्तम मूंदडा, मनिष पावडे का स्मृतिचिन्ह व पौधा देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन आबासाहेब कडू ने किया. आभार पीयूष वासंकर ने माना. कार्यक्रम में सर्वश्री ज्ञानेश्वर कुर्वे, अनिल चौधरी, बाबाराव वानखडे, चंद्रकांत धुरजड, बाबाराव गनोरकर, संजय पवार, अन्सारी, सोलंके, चव्हाण, खान, अनिल राऊत, अमोल संभे, संदेश सुरकर, सुनील बेतुले, पुरुषोत्तम गिरी, संतोष तायडे, सचिन कालबांडे सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.