अन्य

आदिवासी कोली नागरिक पहुंचे एसडीओ कार्यालय

6 दिन बाद भी नहीं ली अनशन की दखल

दर्यापुर/दि.7– गत 6 दिनों से आदिवासी समाज के कार्यकर्ता बगाड़े विविध मांगों को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हैं. फिर भी प्रशासन ने कोई दखल न लेने से आदिवासी कोली समाज ने आक्रामक होकर एसडीओ कार्यालय पर मोर्चा निकाला. मोर्चा में राज्य सरकार, केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए. उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर को आदिवासी समाज के नागरिकों ने ज्ञापन सौंपकर उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र देने की मांग की. मोर्चा के दौरान दर्यापुर पुलिस थाने की ओर से तगड़ा बंदोबस्त तैनात रखा गया था. बगाड़े के आमरण अनशन को समर्थन देने के लिए भातकुली तथा दर्यापुर तहसील के आदिवासी कोली महादेव समाज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मोर्चा में सहभागी हुए थे.

Related Articles

Back to top button