* धारणी से 4 किमी दूरी पर हुआ हादसा
धारणी/ दि. 7- अमरावती से सब्जी व कुछ कपडे लेकर जा रहा ट्रक धारणी से 4 किमी पहले सुरूंग नाले के पूल से नीचे गिर गया. इस हादसे में अमरावती की चालक मोहम्मद शहा बाल-बाल बच गया. सुबह 8 बजे चालक को नींद की झपकी लगी और ट्रक से संतुलन बिगडने के कारण ट्रक सीधे पुल के नीचे जा गिरा. ट्रक के चारों चके उपर है. परंतु ऐन मौके पर छलांग लगाने से चालक की जान बच गई.
मोहम्मद शहा मोहम्मद हर्षन शहा (43, नागपुरी गेट, अमरावती) यह सडक हादसे में बाल-बाल बचे ट्रक चालक का नाम है. मोहम्मद शहा ट्रक क्रमांक एमएच-04/ एफजे-2807 द्बारा अमरावती से धारणी की ओर रवाना हुआ. ट्रक में कुछ सब्जियां और कपडे का माल भरा हुआ था. धारणी पहुंचने से 4 किमी पहले उसे नींद की झपकी आयी और ट्रक से संतुलन बिगडने के कारण सुरूंग नाले की सुरक्षा दीवार से टकराकर ट्रक सीधे नाले में जा गिरा. ट्रक पूरी तरह से पल्टी खाकर चारों चक्के उपर हो गए. परंतु ऐन मौके पर चालक मोहम्मद शहा ट्रक से कूद गया. जिसके कारण उसे मामूली खरोचे आयी. इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी के थानेदार सुरेंद्र बेलखडे के मार्गदर्शन में एपीआई राहुल जाधव, हे.कॉ. बाबूलाल जावरकर, धीरज चांदेकर के दल ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.