अन्यअमरावती

12 को मंत्रालय पर उडाएंगे हल्दी

2 को अमरावती से कूच करेंगे धनगर

* संतोष महात्मे का एलान
* मांगा विखे पाटिल का इस्तीफा
अमरावती/दि.18– मेंढपाल धनगर विकास मंच के अध्यक्ष संतोष महात्मे ने आगामी 2 अक्तूबर को अमरावती से मुंबई मंत्रालय मोर्चा ले जाकर 12 अक्तूबर को भंडारा उर्फ हल्दी उछालने की घोषणा की है. पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में समाज बंधु मोर्चे में शामिल होने का दावा महात्मे ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में किया. इस समय संतोष महात्मे, रवींद्र गोडधे, जानराव कोकरे, संजय कोकरे, हरीभाउ शिंदे, रामकृष्ण गावनेर, प्रकाश वडेकर, अमर घाटाले आदि उपस्थित थे.
महात्मे ने राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के त्यागपत्र की मांग दोहराई. पिछले दिनों सोलापुर के कार्यक्रम दौरान धनगर समाज के कार्यकर्ता ने आशीर्वाद के रुप में विखे पाटिल पर हल्दी डाली थी. जिसे निषेध समझकर मंत्री महोदय के बॉडीगार्ड ने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी. इसका निषेध किया जा रहा है. पहले भी अमरावती में आंदोलन हो चुका है. अपनी मांग की पूर्ति हेतु जिले से 2 अक्तूबर को सुबह 9 बजे बाबासाहब की प्रतिमा को अभिवादन कर मोर्चा दर्यापुर, अकोट, खामगांव, चिखली होते हुए जालना पहुंचेगा. 3 अक्तूबर को जालना से संभाजीनगर, अहिल्यानगर से चौंडी पहुंचेगा. 4 अक्तूबर को सुबह 9 बजे अहिल्यादेवी की महापूजा कर चौंडी से दौंड होते हुए पनवेल पहुंचेंगे. 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे मुंबई हेतु प्रस्थान करेंगे. 12 अक्तूबर को मंत्रालय पर पहुंच भंडारा उछाला जाएगा. धनगर समाज ने 9 मांगे रखी है. उसकी पूर्ति की मांग की है.

Related Articles

Back to top button