अमरावती/दि.8– विगत 29 अप्रैल को बडनेरा थाना अंतर्गत आने वाले हरीशांती कॉलोनी के खंडेलवाल नगर का एक परिवार किसी विवाह समारोह में जाने पर बंद मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में घूस कर अलमारी के भीतर रखे सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर लिया. गुप्त सुचना के आधार पर अपराध शाखा यूनिट 2 के पीआई राहुल आठवले के निर्देश पर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकडा. पकडे गए आरोपी के नाम विक्की अरुण सरकटे (पुष्पक कॉलोनी) व उसका साथी ओम गोपाल नागरीकर (छाया कॉलोनी) है. वही फरार दो आरोपी साहिल राऊत (गांधी आश्रम) तथा देवेश उमेकर (पुष्पक कॉलोनी) बताए जा रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर्यादी प्रवीण पांडुरंग बनकर (42, हरीशांति कॉलोनी, खंडेलवाल नगर) ने 29 अप्रैल को पुलिस को दी जानकारी में बताया कि 28 अप्रैल को वे और उनका परिवार किसी विवाह समारोह में धामनगांव घर को ताला लगाकर गए हुए थे.29 अप्रैल की सुबह 11 बजे जब वे वापस आए तो घर का ताला खुला हुआ दिखाई दिया. भीतर जाकर देखा तो घर का समान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया. अलमारी में रखे कुल 15.5 ग्राम वजन सोने के गहने सहित 77,500 रुपयों के वस्तु पर किसी अज्ञात ने हाथ साफ कर लिया. बनकर की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा यूनिट क्रं.2 के पीआई राहुल आठवले को दी. अपराध शाखा ने इस बात की तस्दीक करते हुए पाया कि इस चोरी के अपराध में विक्की अरुण सरकटे व उसका दोस्त ओम गोपाल नागरीकर, साहिल राऊत तथा देवेश उमेकर का हाथ है. अपराध शाखा ने पकडे गए दोनों आरोपी को अपने विश्वास में लेकर कडी पुछताछ करने पर गिरफ्तार दोनों आरोपी तोतें की तरह बोलने लगे और अपना अपराध कुबूल कर लिया. पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की 7 ग्राम वजन वाली 49 हजार रुपये किमत की तीन डंडी, सोने के 2 ग्राम 14 हजार रुपये किमत के 23 मणी, चांदी की 2 करंडे, पायल, कमरबंद, बिच्छुएं, छोटे बच्चे का मनगट कुल वजन 110 ग्राम के 5 हजार किमत ऐसे कुल 68 हजार रुपयों का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारावकर, एसीपी अपराध शाखा शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पीआई राहुल आठवले, पीएसआई महेश इंगोले, सत्यवान भुयारकर, अनिकेत कासार, संजय वानखडे, राजु काले, जावेद अहमद, दिपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, अजय मिश्रा, एजाज शहा, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, नईम बेग, चंद्रशेखर रामटेके, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, निलेश वंजारी, सागर ठाकरे, संदीप खंडारे के पथक ने की.