अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

गोवंश की तस्करी करते दो धरे गए

धारणी पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.18– मध्य प्रदेश से गोवंश लाते हुए महाराष्ट्र में उसे गो तस्करो को धारणी पुलिस ने दबोच लिया. धारणी के झांझरीढाणा फाटा पर 16 जून को यह कार्रवाई हुई. गोवंश को कटाई के लिए क्रूरता से बांधकर मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र में लानेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 5 आरोपी फरार हो गए. आरोपियों से 5.45 लाख रुपए मूल्य के गोवंश जब्त किए गए.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम अकोला जिले के तेल्हारा तहसील के चिचारी ग्राम निवासी अनिक खां रफिक खां और झरी ग्राम निवासी शेख सद्दाम शेख रऊफ है. मध्य प्रदेश से गोवंश की बडी खेप कटाई के लिए अकोला जिले के हिवरखेड में जानेवाली रहने की जानकारी धारणी पुलिस को मिली. इस आधार पर झांझरीढाणा फाटा पर जाल बिछाया गया. वहां कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोवंश को क्रूरता से बांधकर खदेडते ले जाते दिखाई दिए. उन्हें रोकने की चेतावनी दी तब दो सदस्य रुक गए. जबकि 5 अन्य अंधेरे में भाग गए. आरोपियों से 37 गोवंश कब्जे में लिए गए. धारणी के थानेदार अशोक जाधव, उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे, जमादार राम सोलंके, मोहीत आकाशे, जगत तेलगोटे ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button