अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

शहर के दो बडे मोबाईल शोरूम फूटे

23 लाख रूपये के हैण्डसेट चुराये गये

* सैमसंग स्मार्ट कैफे से 15 लाख का माल पार

* आरके टेलीकॉम मोबाईल से 8 लाख की चोरी

* शहर के बीचोंबीच हुई दुस्साहसी चोरी से मचा हडकंप

* पुलिस कर रही मामले की सरगर्मी से जांच

अमरावती/दि.14- शहर केे प्रमुख व्यापारिक स्थल जयस्तंभ चौक पर स्थित दो मोबाईल शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी करते हुए करीब 23 लाख रूपये के मोबाईल हैण्डसेट चुरा लिये गये. सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर स्थित दो प्रतिष्ठित मोबाईल शोरूम में चोरी होने की घटना से शहर सहित पुलिस महकमे में हडकंप व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक जयस्तंभ चौक पर शंकर नगर परिसर निवासी योगेश रतलानी (37) की आरके टेलीकॉम मोबाईल शॉपी है. साथ ही इसी परिसर में मांगीलाल प्लॉट निवासी बकुल कक्कड (63) का सैमसंग स्मार्ट कैफे है. इन दिनों पर्व एवं त्यौहारों का समय चल रहा है और लोगबाग ऐसे समय बडे पैमाने पर नये मोबाईल खरीदते है. इस बात के मद्देनजर इन दोनों मोबाईल शोरूम में बडे पैमाने पर नये मोबाईल हैण्डसेट का स्टॉक लाकर रखा गया था और बुधवार की रात दोनों शोरूम के संचालक हमेशा की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. किंतु गुरूवार की सुबह जैसे ही ये लोग अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें शोरूम का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया और जांच-पडताल करने पर दुकान में चोरी होने की बात समझ में आयी. पश्चात तुरंत ही मामले की इतिल्ला कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. चोरी की यह सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हडकंप मच गया. पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पता चला कि, सैमसंग स्मार्ट कैफे से 15 लाख रूपये तथा आरके मोबाईल शॉपी से करीब 8 लाख रूपये के मोबाईल हैण्डसेट चुराये गये है. मामले की जांच करने हेतु घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्कॉड को भी बुलाया गया. साथ ही स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने भी कोतवाली थाने के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button