अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

गणपति में दो, नवरात्रि में तीन दिन छूट

रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर

अमरावती/दि.7– उत्सवों का आरंभ हो गया है. शीघ्र गणेशोत्सव आरंभ होगा. जन्माष्टमी उपलक्ष्य रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की जिला दंडाधिकारी ने विशेष आदेश से छूट दी थी. इस छूट में गणपति स्थापना और विसर्जन के दिन शामिल है. ऐसे ही नवरात्रि में पंचमी, अष्टमी और नवमी के दिन रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर की अनुमति रहेगी. दहशहरा और दिवाली पर भी यह छूट रहने की जानकारी अपर जिला अधिकारी ने दी है.
बता दें कि गणेशोत्सव 19 सितंबर से आरंभ हो रहा है. जिसमें इस बार पांच दिनों तक देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति मांगी जा रही है. अभी दो दिनों की छूट दी गई है. जिलाधिकारी कार्यालय की ताजा अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2023 के त्यौहारों की सूची बनाई गई थी. उस समय की यह सूची है. गृह विभाग का ताजा आदेश आने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर विशेष आदेश जारी कर सकते हैं. आदेश में कहा गया कि छूट दिए गए तारीख के अलावा रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाए जा सकेंगे. आदेश का उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button