मुंबई/दि.3- विधानसभा चुनाव की सियासी गतिविधियां तेज होने के साथ ना ना प्रकार के कयास और अटकले शुरू हैें. राजनीतिक जानकारों का दावा हैं कि भारतीय जनता पार्टी के दो दर्जन लीडर्स नाराज चल रहे हैं. इच्छुक प्रत्याशी अपनी अपनी उम्मीदवारी तय करने के लिए जुगत में लगे हैं. कहा तो यह जा रहा हैं कि चार-पांच भाजपा नेता पार्टी से अलग होकर अन्य दलों की राह पर हैं. हसन मुश्रीफ के महायुति में आने से नाराज समरजीत सिंह घाडगे ने भाजपा से नाता तोड लिया हैं. वे आज भी शरद पवार के नेतृत्व में राकांपा में शामिल हो रहे हैं. घाडके तुतारी निशानी पर चुनाव लडेंगे. यह करीब-करीब तय हैं.
खबर में दावा किया गया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि भाजपा के पास 24 ऐसे नेता हैं जो अजित पवार के उम्मीदवारों को तगडी टक्कर दे सकते हैं. अब यही 24 लीडर्स अपनी आगे की राह को लेकर चिंतित और थोडे नाराज हैं. एक समाचार चैनल से बातचीत में बावनकुले ने यह बात कही थी. बहारहाल घाडगे के बाद हर्षवर्धन पाटील और अन्य नेताओं के नाम लिए जा रहे हैं. पाटील ने देवेन्द्र फडणवीस से अनेक बार चर्चा की. किंतु हाल ही में वे शरद पवार से भी मिले. उनके विषय में कहा जा रहा हैं कि वे पाला बदल कर सकते हैं.