अन्य

दो बंदरों ने सराफा में 12 को किया घायल

* वन विभाग के बचाव दल ने किया रेस्क्यू

अमरावती/दि.4- सराफा बाजार में शनिवार को उत्पात मचाकर एक दर्जन से अधिक लोगों और बच्चों को घायल करनेवाले वानरों की जोडी को वन विभाग ने रविवार सुबह बेहोश कर रेस्क्यू किया. सराफा-मच्छीसाथ में तुलजागिर वाडा के बाहर के पेड पर इन वानरों ने डेरा जमाया था. उसी प्रकार कई दुकानों और घरों में जाकर नागरिकों पर हमला किया. एक महिला और एक बच्ची को बंदर के हमले में काफी चोटे आई. उसी प्रकार बंदर के हमले की घटना से पूरे परिसर में शनिवार दोपहर से दहशत मची थी. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग का नंबर तलाश कर रेस्क्यू दल को सूचित किया.
रविवार सुबह आरएफओ प्रभाकर वानखडे, शार्प शूटर अमोल गावनेर, वनपाल सुरेश मनगटे, फिरोज खान, सूरज भांभूरकर, चालक आसीफ आदि पहुंचे. दो घंटे बंदरों ने इस दल को भी छकाया. आखिर बंदरों को ट्रैन्गुलाइज कर बंदी बनाया. वन अधिकारियों का कहना रहा कि अपने झूंड से बिछडने के कारण यह वानर बौरा गए थे.

Related Articles

Back to top button