अन्य

गाज गिरने से दो लोगों की मौत

६ गंभीर जखमी

पालघर/दि.६– जिले में रविवार की शाम दो अलग-अलग घटनाओं में गाज गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि ६ गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रविवार की दोपहर ४ बजे सामने आयी है.
पालघर जिले के अनेक इलाकों में तेज बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी. इसी दौरान डहाणू और वाडा तहसील में दो लोगों की गाज गिरने से मौत हो गई. पता चला है कि डहाणू तहसील के तवा गांव के साईंबाबा मंदिर के पास ६ लोग खडे थे. इनमें से नितेश तुंबडा (22)पर गाज गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.जबकि अनिल धिंडा गंभीर घायल हो गया. . वहीं दूसरी ओर वाडा तहसील के आंबिस्ते की एक बस्ती में रहनेवाले ६ लोगों पर आसमानी बिजली गिर गयी. जिसमें १७ वर्षीय किशोर सागर शांताराम दिवा की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि संदीप अंकुश दिवा (25), अनंता चंद्रकांत वाघ (24), रविंद्र माधव पवार (18), नितेश मनोहर दिवा ( 19), सनी बालू पवार (18) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को खानिवली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

Back to top button